Breaking

07 May 2023

मछली ठेकेदार की गोली मारकर हत्या


दमोह। दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के राधारमण मंदिर के समीप आज दिन दहाड़े रैकवार समाज के मछली ठेकेदार कलू रैकवार की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है की नकाब पहनकर पहुंचे बाइक सवार युवकों ने पहले मछली ठेकेदार कलू रैकवार पर चाकू और अन्य हथियार से हमला किया। इसके बाद गोली मार कर मौके से फरार हो गए। 

इस घटना के बाद कलू रैकवार को कुछ लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरो ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और जांच कर रही है और नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

वही कलू रैकवार की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में मृतक के समर्थक एकत्रित हो गए। और तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह और पुलिस विभाग के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुचे और मृतक के शव को जिला अस्पताल के शव गृह में सुरक्षित रखवाया है। और सुबह शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कारवाई के बाद शव परिजनों को सौपा जायेगा। इस के साथ ही शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया आरोपियों की तलाश में पार्टी भेजी गई है। घटना गंभीर है। और तीन लोगों के नाम सामने आए है।


No comments:

Post a Comment

Pages