Breaking

08 May 2023

सरकार को घेरने नए प्रवक्ताओं को तलाश रही कांग्रेस


 भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेसका भले ही बूथ स्तर पर कार्यक्रम सफल नहीं हुआ लेकिन मौजूदा सरकार को घेरने के लिए प्रवक्ता तैयार किए जा रहे हैं।

कांग्रेस ने इसके लिए इंटरव्यू ले रही है। जिसके जरिए प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा। जिला स्तर पर कांग्रेस प्रवक्ताओं की नियुक्ति करेगी। जिससे राज्य और केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की तरफ से प्रवक्ता अपनी बात कहेंगे। कांग्रेस ने चयन के लिए एक प्रक्रिया बनाई है। यंग इंडिया के बोल प्रोजेक्ट के जरिए कांग्रेस ने प्रवक्ताओं का चयन किया है। 15 मई तक प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी जाएगी और प्रदेश भर में जिम्मेदारी तय कर दी जाएगी, जो जिला स्तर पर कांग्रेस के बाद आम जनता तक पहुंचाएंगे।
 

No comments:

Post a Comment

Pages