समाजसेवी डॉ अब्दुल रशीद पटेल ने टीम के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया है। धरने को समर्थन देने पहुंची समाजसेविका मेधा पाटकर ने कहा की देश की पहलवान बहनो के समर्थन ने महिलाओ को आना चाहिये और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होना चाहिए।
पुराने कलेक्टर कार्यालय पर तिरंगा सोशल ग्रुप के डॉ अब्दुल रशीद पटेल ने उनकी टीम के साथ अनिशित कालीन धरना प्रारंभ किया उस धरने के समर्थन में समाजसेवी मेधा पाटकर, जयस संरक्षक डॉ हीरालाल अलावे, पुर्व नप अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान पहुचे मेधा पाटकर ने कहा देश की पहलवान बहने के समर्थन महिलाओ को सामने आना चाहिये दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment