Breaking

26 May 2023

पहलवानों के समर्थन में कई लोग मैदान में आए


 बड़वानी। कुश्ती संघ अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में जारी दिग्गज पहलवानों के धरना आंदोलन को बड़वानी में भी समर्थन मिला है। पुराने कलेक्टर कार्यालय पर तिरंगा सोशल ग्रुप,  जयस संरक्षक और मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावे, समाजसेवी मेधा पाटकर सहित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान ने धरना आंदोलन को समर्थन दिया है।

समाजसेवी डॉ अब्दुल रशीद पटेल ने टीम के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया है। धरने को समर्थन देने पहुंची समाजसेविका मेधा पाटकर ने कहा की देश की पहलवान बहनो के समर्थन ने महिलाओ को आना चाहिये और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होना चाहिए।

पुराने कलेक्टर कार्यालय पर तिरंगा सोशल ग्रुप के डॉ अब्दुल रशीद पटेल ने उनकी टीम के साथ   अनिशित कालीन धरना प्रारंभ किया उस धरने के समर्थन में समाजसेवी मेधा पाटकर, जयस संरक्षक डॉ हीरालाल अलावे, पुर्व नप अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान पहुचे मेधा पाटकर ने कहा देश की पहलवान बहने के समर्थन महिलाओ को सामने आना चाहिये दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होना चाहिए ।


No comments:

Post a Comment

Pages