Breaking

08 May 2023

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी


 भोपाल - राजधानी में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। इधर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना भी दिया है। 


राज्य सरकार को मांग पूरा करने के लिए ज्ञापन देने की तैयारी की जा रही है। वही जेपी अस्पताल में संविदा स्वास्थ्य कर्मी भी हड़ताल पर है। पिछले 18 से 20 दिनों से लगातार हड़ताल की जा रही है। फिर भी सरकार की तरफ से कोई भी आश्वासन कर्मचारियों को नहीं मिला है। इसके बाद कर्मचारियों ने फैसला किया है कि एक दिवसीय धरना देकर सरकार से मांग की जाएगी कि सामान्य प्रशासन ने आदेश जारी किया था। नियमितीकरण के संबंध में उसे लागू कराया जाए। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रभारी कोमल सिंह का कहना है कि साल 2018 में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश लागू किया था। जिसमें कहा था कि 90 फीसदी वेतन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया जाए लेकिन यह मांग भी अब तक पूरी नहीं की गई है।


No comments:

Post a Comment

Pages