भोपाल। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस विधायक का कहना यह सिर्फ़ झूट की सरकार है। वहीं कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से अपने बुजुर्ग नेताओं को अपमानित कर उनको घर बिठा दिया है। चाहे वह लालकृष्ण आडवाणी हों... मुरली मनोहर जोशी हों। उनको घर बिठा कर अपमानित किया जा रहा है। जिन्होंने इस पार्टी को बनाया उनको बुलाया नहीं जा रहा। विजयवर्गीय जी, आप कांग्रेस के लीडर्स को उनको बुजुर्ग कहकर अपमानित कर रहे हैं... कैलाश विजयवर्गीय, दिग्विजय सिंह की वजह आज तक से बचे हुए हो। नहीं तो पेंशन घोटाला में आपका पता नहीं लगता, जब आप महापौर बने
थे तब दिग्विजय सिंह की बदौलत बन गए थे। उन्होंने नियम बना दिया था कि विधायक भी महापौर बन सकता है।
सीएम की जासूसी कर रहे हैं विजयवर्गीय
पीसी शर्मा ने कहा- आप(विजयवर्गीय) खुद मुख्यमंत्री की जासूसी कर रहे हो। कैसे शिवराज जी को हटाया जाए। इसमें पूरा षड्यंत्र करते रहते हो... षड्यंत्र करते करते पश्चिम बंगाल में भी आप फेल हो गए। वहां आपको चुनाव में भेजा था। आपको इस तरह की भौंडी बातें शोभा नहीं देती आप सीनियर और बुजुर्ग नेताओं का सम्मान करें। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ यह कांग्रेस के राम लक्ष्मण की जोड़ी है। जो आपके रावणीय रुपी किलाबंदी को ध्वस्त करेगी।
No comments:
Post a Comment