Breaking

19 May 2023

एक महीने बाद भी नहीं मिला युवक का कटा सिर


ग्वालियर। ग्वालियर मे एक महीने पहले तिघरा थाना क्षेत्र के जंगल में मिली युवक राजा गौड़ की सिर कटी लाश के मामले में अभी तक मृतक का सिर बरामद नहीं हो सका है। इस बीच मृतक राजा गौड़ की मां संतोषी एवं और मामा शंकर के बयानों से मामला सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है। मृतक की मां संतोषी देवी ने एडीएम के यहां आवेदन लगाकर अपने एवं परिवार के उत्पीड़न की शिकायत की है।

उसने पुलिस अफसरों पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। मृतक राजा की मां संतोषी देवी ने बताया कि पुलिस उसे 15 मई को पूछताछ के लिए पुलिस थाटीपुर थाने ले गई थी । बाद में उसके भाई शंकर गौड़ को भी बुला लिया गया ।उनके साथ पूछताछ के नाम पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया गया। महिला का आरोप है कि पुलिस अफसर उसे अपने बेटे की हत्या की बात कबूलने के लिए दबाव बना रहे हैं।जबकि यह हत्या गोविंद और कल्लू नामक व्यक्तियों ने की है।गोविंद तो पुलिस के सामने अपना अपराध भी स्वीकार कर चुका है लेकिन पुलिस राजा के मामा और उसकी मां को परेशान कर रही है। मृतक राजा की मां ने अपने शरीर पर पुलिस मारपीट के निशान भी दिखाए हैं और एडीएम को सौंपे ज्ञापन उसने अपना मेडिकल कराने की मांग की है। राजा की मां ने स्पष्ट तौर पर आरोप लगाया है कि गोविंद राठौर और कल्लू यादव ने मिलकर उसके बेटे की हत्या की है।वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि राजा के परिजनों से कई दौर की पूछताछ हो चुकी है लेकिन वह हर बार अपना बयान बदल रहे हैं और विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। जिससे मामले को सुलझाना मुश्किल हो रहा है उन्होंने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने की बात से साफ तौर पर इंकार किया है। खास बात है कि इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर शहर में सनसनी फैल गई थी ।चूंकि हत्यारों ने बेरहमी से राजा गौड़ के सिर को धड़ से अलग कर दिया था यह सिर अभी तक नहीं बरामद हो सका है।


No comments:

Post a Comment

Pages