Breaking

05 May 2023

असामाजिक तत्वों ने मेडिकल संचालक पर किया हमले का प्रयास


दमोह।
दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के पठानी मोहल्ला में मेडिकल की दुकान का संचालन करने वाले एक युवक पर कुछ बदमाशों ने रंगदारी वसूलने लिए हमला कर दिया। बदमाशों के पास धारदार हथियार थे। यह घटनाक्रम गुरुवार रात का है। आरोपियों ने दुकान संचालक पर दो बार हमले का प्रयास किया और वहां से भाग गए। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी दुकान संचालक ने पुलिस को सौंपा है और यही वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।


पीड़ित अजहर खान ने बताया कि रात में वह अपनी मेडिकल की दुकान पर बैठा था तभी 5 से 6 लोग हथियार लेकर उसकी दुकान में पहुंचे। जिसमें से वह आरोपी घारू, मनीष अहिरवार, गौरव राज को जानता है। इन लोगों ने पैसे की मांग की और हथियार से मेरे ऊपर हमला करने का प्रयास किया। इसी दौरान मेरे मामा साहिल खान दुकान पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और उनके हाथ में चाकू मार दिया। वही पीड़ित ने इस घटना की शिकायत कोतवाली में की है कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया कि उन आरोपियों में से घारू नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। इससे पहले भी आरोपियों ने दो-तीन बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।


No comments:

Post a Comment

Pages