21 मई को सूचना मिली की एक आदमी जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष होगी ब्राउन सुगर एवं गाँजा बेचने की फिराक में सुलभ काम्पलैक्स मुर्गी बाजार के पास दोपहर एक से दो बजे के बीच आएगा। जिसे पकडा गया तो उससे ब्राउन सुगर व गाँजा मिल सकता है। समय पर नही पकडा तो वह ब्राउन सुगर गांजा लेकर निकल जायेगा । प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा सूचना कार्यवाही हेतु रवाना होकर मुर्गी बाजार सुलभ काम्प्लेक्स के पास जहाँगीरबाद भोपाल पहुँचा जहाँ आसपास तलास करने पर व्यक्ति सुलभ काम्प्लेक्स के पीछे पार्क में हाथ मे लाल भूरे रंग का थैला लिये दिखा जिसे हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संजय घोसी पिता स्वं. वीरसिंह घोसी उम्र 30 साल निवासी सुभाष वार्ड पंडित का कुआँ थाना खुरई जिला सागर म.प्र. का बताया मुखबिर सूचना तस्दीक होने पर पंचनामा तैयार किया गया ।
No comments:
Post a Comment