Breaking

22 May 2023

तस्कर गिरफ्तार, गांजा और ब्राउन शुगर बरामद


 भोपाल। शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल  हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल  अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है । 

                 

21 मई को सूचना मिली की एक आदमी जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष होगी  ब्राउन सुगर एवं गाँजा बेचने की फिराक में सुलभ काम्पलैक्स मुर्गी बाजार के पास दोपहर एक से दो बजे  के बीच आएगा।  जिसे पकडा गया तो उससे ब्राउन सुगर व गाँजा  मिल सकता है। समय पर नही पकडा तो वह ब्राउन सुगर गांजा लेकर निकल जायेगा । प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा सूचना कार्यवाही हेतु रवाना होकर मुर्गी बाजार सुलभ काम्प्लेक्स के पास जहाँगीरबाद भोपाल पहुँचा जहाँ आसपास तलास करने पर व्यक्ति सुलभ काम्प्लेक्स के पीछे पार्क में हाथ मे लाल भूरे रंग का थैला लिये दिखा जिसे हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संजय घोसी पिता स्वं. वीरसिंह घोसी उम्र 30 साल निवासी सुभाष वार्ड पंडित का कुआँ थाना खुरई जिला सागर म.प्र. का बताया मुखबिर सूचना तस्दीक होने पर पंचनामा तैयार किया गया । 


No comments:

Post a Comment

Pages