एमपी के छिंदवाड़ा इलाके का गांव बड़चिचौली जो पूरा गांव एक बरगद की बदौलत बस पाया, इसके बाद बरगद यानि बढ़ के ही नाम पर इसे कहा जाने लगा बडचिचौली। संभवत एमपी में बरगद की बदौलत बसाया और उसी पर नाम पाया ये इकलौता गांव है। आइए जानते हैं क्या है छिंदवाड़ा के बड़चिचोली के बरगद क पेड़ की कहानी और क्यों दी जाती है, यहां की कौमी एकता की मिसाल।
करीब 5 एकड़ में फैला एक बरगद का कुनबा:
क्या कभी सोचा है करीब 5 एकड़ जमीन में सिर्फ एक बरगद ने अपनी सल्तनत बना रखी है, एक पेड़ से ही अब हजारों पेड़ इस वाटिका में नजर आते हैं। जी हां ऐसा ही है, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के एक गांव के मालगुजार मधुकरराव बताते हैं कि "पहले इस गांव का नाम चिचोली था। गांव के नजदीक सालों पहले एक बरगद का पेड़ हुआ करता था, धीरे-धीरे बरगद का पेड़ करीब 5 एकड़ जमीन में फैल गया। एक दौर था जब घना जंगल होता था, वहां पर लोग जाने से भी डरते थे, लेकिन धीरे-धीरे जब विकास होता गया तो फिर इसी में से कई पेड़ काट दिए गए। लेकिन अभी भी करीब 5 एकड़ जमीन में हजारों बरगद के पेड़ एक ही पेड़ की शाखा से तैयार हुए हैं.इसी पेड़ के कारण अब गांव का नाम बरगद (बड़) यानि बड़चिचोली हो गया।
दरगाह के साथ मंदिर, कौमी एकता की मिसाल:
इसी विशाल बरगद के नीचे बैठकर हजरत बाबा फरीद र.ह ने कई दिनों तक इबादत की थी। इसके साथ ही हजरत बाबा फरीद र.ह की दरगाह के बगल में भगवान शंकर का और भगवान गणेश का मंदिर कौमी एकता की मिसाल के लिए जाने जाते हैं। जहां हर दिन सैकड़ों लोग हाजिरी लगाने के लिए और पूजा करने के लिए पहुंचते हैं।
No comments:
Post a Comment