Breaking

26 May 2023

हिंदुओं के खिलाफ कुछ लोग साजिश कर रहे हैं- ठाकुर


 इंदौर। मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर हमेशा अपने सीधे जवाबों के लिए जानी जाती हैं और इसी के तहत शहर में पर्चे विवाद मामले को लेकर उन्होंने कहां है कि यह केवल एक षड्यंत्र है और इसके सबूत हम सनातनी हिंदू कई बार फिल्मों से लेकर अन्य तथ्यों के आधार पर दे चुके हैं।

 दरअसल पर्ची विवाद को लेकर पिछले दिन हिंदू संगठनों द्वारा रावजी बाजार थाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक महिला द्वारा 153 की धारा में अज्ञात 8 से 10 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया था। इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश स्तर पर अब पर्चा विवाद फैलता हुआ नजर आ रहा है और इसी को लेकर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि यह केवल षड्यंत्र करने का कार्य है। तो वही यदि किसी भी धर्म की युति हिंदुओं को अपना पति मानती है तो वहां पूरे जीवन उस हिंदू व्यक्ति के घर की लक्ष्मी के रूप में पूजा आती है और इसके कई सारे उदाहरण है। तो वही उन्होंने कहा कि उनके जो भी तथ्य हैं उसको लेकर हम प्रमाणों के साथ द कश्मीर फाइल से लेकर द केरला फाइल्स में दर्शा चुके हैं हमारे यहां बेटियां विभिन्न देवियों के रूप में पूजा है वह केवल देखा देखी कर षड्यंत्र के तहत कुछ लोग पर्चे बांट रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages