Breaking

02 May 2023

शराब के नशे में धुत कारोबारी ने ली दो मासूमों की जान


इंदौर। नमकीन कारोबारी संदीप गुप्ता और उनके पांच वर्षीय भतीजे अद्विक की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी उद्योगपति अजीत ललवानी को गिरफ्तार कर लिया। अजीत ने शनिवार रात संदीप के एक्टिवा स्कूटर को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद हादसे में बेटी मिस्का और भतीजा आर्यन घायल हुआ है। जिनका अभी भी उपचार चल रहा है।


 दरअसल मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के रेस कोर्स रोड चौराहे का है। तेज रफ्तार इनोवा कार सवार नशे में धुत कारोबारी अजीत लालवानी ने एक्टिवा पर सवार नमकीन व्यापारी सहित तीन अन्य बच्चों को ज़ोरदार टक्कर मार दी थी। जहां मौके पर ही नमकीन व्यापारी सुनील गुप्ता और 6 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई थी वही दो बच्चे घायल हो गए थे। घटना के बाद घायल बच्चों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  मृतक सुनील गुप्ता तीनों बच्चों को लेकर चॉकलेट जाने के लिए निकले थे और सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इस मामले में शुरुआती कार्यवाही के दौरान पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी तुकोगंज पुलिस ने अजीत पुत्र झमकलाल ललवानी को शनिवार रात ही मौके पर पकड़ लिया था, लेकिन केस दर्ज न करने के कारण छोड़ दिया था। रविवार को भी उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं हुई। सोमवार को  मृतक के परिजन विधायक रमेश मेंदोला व समाज के लोगो के साथ  पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर से मिले और तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा और स्टाफ की शिकायत की। आयुक्त की फटकार के बाद सक्रीय हुई पुलिस ने अजीत को रात एक बजे पकड़ लिया। आयुक्त ने इस मामले में एसीपी को जांच के आदेश दिए है।  


No comments:

Post a Comment

Pages