Breaking

27 May 2023

व्यापारी पर फायरिंग करने वाले तीन इनामी बदमाशों को पकड़ा


 मुरैना। नूराबाद थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी वह भाजपा नेता संतोष शर्मा पर टैक्स न देने पर फायरिंग करने वाले तीन इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 जानकारी के अनुसार बता दें कि सर्राफा व्यापारी संतोष शर्मा से बदमाश आशु तोमर भानपुरा के नाम से तीन आरोपी लगभग 8 महीने पहले टिफिन में ₹500000 टेरर टैक्स देने की चिट्ठी देकर गए थे । जिसके बाद बदमाशों ने व्यापारी संतोष शर्मा पर उनकी दुकान में आकर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे संतोष शर्मा बाल-बाल बच गए । हमले के बाद व्यापारियों मैं भय व आक्रोश पनप गया इसके चलते नगरपालिका चौराहे पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया । पुलिस अधीक्षक के द्वारा बदमाशों पर इनाम भी घोषित किया गया था पुलिस ने दो मुख्य आरोपी आशु तोमर अन्य को पहले ही गिरफ्तार कर लिया तीन आरोपी बदमाश उसके बाद से ही फरार चल रहे थे। जिन पर 7500-7500 रुपये का इनाम घोषित किया गया। पुलिस को पता चला कि तीनों आरोपी भानु तोमर निवासी भौनपुरा चैन उर्फ  शिवम सेंगर निवासी किशनपुरा व संजय शुक्ला निवासी धर्मगढ़ दिल्ली भागने की फिराक में शासकीय स्कूल भौनपुरा के पास खड़े हैं। इसी पर सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर उन्हें दबोच लिया जिन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था।


No comments:

Post a Comment

Pages