गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ उर्फ झूठ नाथ का यह भी एक झूठ है जो वह कांग्रेस नेताओं से कहलवा रहे है। उनके इशारे पर ही कांतिलाल भूरिया व सज्जन सिंह वर्मा बजरंग दल के खिलाफ बयान दे रहे है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी हम तो आप को तब मीर माने जब आप राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल जहा आपकी कांग्रेस की सरकारें है वहाँ ही बजरंग दल पर प्रतिबंध लगवा कर दिखा दे।
गृह मंत्री ने कहा कि में कमलनाथ जी से यह कहना चाहता हूँ, की यह मध्यप्रदेश है यहाँ बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाना तो दूर इस बारे में कोई विचार भी नही कर सकता है। आपकी शह पर जो कांग्रेस नेता झूठ बोल रहे है उसे बंद कराइये। गृह मंत्री ने कहा कि वैसे भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आनी तो है नही इसलिए झूठ बोलने का कांग्रेस में कॉम्पिटिशन चालू हो गया है।
No comments:
Post a Comment