रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से जारी प्रेस नोट में शराब कारोबारी अनवर ढेबर द्वारा 2 हजार करोड़ रुपए की अफरातफरी का खुलासा किया है। जिसके बाद भाजपा सत्ता पक्ष को घेरती नजर आ रही है।
भाजपा की प्रेस वार्ता के जवाब में कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी प्रेस वार्ता की गई। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में संचार विभाग द्वारा की प्रेस वार्ता में ED की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए गए। संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ED द्वारा शराब घोटाले में 2 हजार करोड़ रुपए के तथ्य हीन आरोप लगाए है, लेकिन ED की तरफ से एक बोतल भी शराब जप्त नही की गई। कांग्रेस की तरफ से ED और भाजपा में सिंडिकेट कनेक्शन के आरोप लगाए है। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि भाजपा षड्यंत्र करके ED जैसी एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से डरी हुई है इनके पास कोई मुद्दा नही है इसलिए इस तरह के मनगढंत आरोप लगाए जा रहे हैं। ED भाजपा की अनुसांगिक सहयोगी बनकर रह गई है... इसलिए चुनाव के समय मे इसका दुरुपयोग करने का काम किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment