शारदा ट्रेवल्स की बस उरई से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। उज्जैन की ओर से तेज रफ्तार ट्रक में टायर फटने से बस जा घुसी । उज्जैन के मक्सी रोड पर रात 3:00 बजे शारदा बस और ट्रक में जोरदार हो गई। शारदा ट्रेवल्स की बस खुरई से अहमदाबाद और जा रही थी मक्सी पार करने के बाद शारदा बस दोनता दरगाह के पास ट्रक में जा भिड़ी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। देर रात होने के कारण अधिकतर यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रक उज्जैन से पक्षी की ओर जा रहा था इसी दौरान बस का टायर फट गया अनबैलेंस होकर बस ट्रक में जाकर बस घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई वहीं 2 दर्जन से अधिक लोग घटना में घायल हुए हैं जिन्हें उज्जैन मक्सी और देवास के जिला अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी लगने पर उज्जैन एडीएम अनुकूल जैन और एसपी सचिन शर्मा उज्जैन के जिला अस्पतालों में घायलों से मिलने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली। मृतक के भाई हिमांशु ने बताया की बस लापरवाही पूर्वक चलाई जा रही थी। सभी सो रहे थे अचानक टक्कर से सभी की नीद खुल गई। जिसमे कई यात्री घायल हो गए है मम्मी पापा घायल हुवे है और बहन की मौत हो गई। यात्री हिमांशु ने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन घटना के कारणों की जांच में जुटी है।
18 May 2023
Home
बस-ट्रक में भिड़ंत, तीन की मौत, कई गंभीर
बस-ट्रक में भिड़ंत, तीन की मौत, कई गंभीर
Tags
# क्राइम
Share This
About ranga-billa.com
क्राइम
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
क्राइम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment