Breaking

18 May 2023

बस-ट्रक में भिड़ंत, तीन की मौत, कई गंभीर


उज्जैन। उज्जैन के मक्सी रोड पर ट्रक और बस में  जोरदार भिडंत हो गई। भिडंत में 3 लोगो की मौत हो गई। घटना मे घायल हुवे 15 लोगो को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अन्य घायलों को मक्सी और देवास के अस्पतालों में भर्ती किया गया है।


शारदा ट्रेवल्स की बस उरई से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। उज्जैन की ओर से तेज रफ्तार ट्रक में टायर फटने से बस जा घुसी ।  उज्जैन के मक्सी रोड पर रात 3:00 बजे शारदा बस और ट्रक में जोरदार हो गई। शारदा ट्रेवल्स की बस खुरई से अहमदाबाद और जा रही थी मक्सी पार करने के बाद शारदा बस दोनता दरगाह के पास ट्रक में जा भिड़ी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। देर रात होने के कारण अधिकतर यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रक उज्जैन से पक्षी की ओर जा रहा था इसी दौरान बस का टायर फट गया अनबैलेंस होकर बस ट्रक में जाकर बस घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई वहीं 2 दर्जन से अधिक लोग घटना में घायल हुए हैं जिन्हें उज्जैन मक्सी और देवास के जिला अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी लगने पर उज्जैन एडीएम अनुकूल जैन और एसपी सचिन शर्मा उज्जैन के जिला अस्पतालों में घायलों से मिलने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली। मृतक के भाई हिमांशु ने बताया की बस लापरवाही पूर्वक चलाई जा रही थी। सभी सो रहे थे अचानक टक्कर से सभी की नीद खुल गई। जिसमे कई यात्री घायल हो गए है मम्मी पापा घायल हुवे है और बहन की मौत हो गई। यात्री हिमांशु ने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन घटना के कारणों की जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

Pages