यह काम 28 मई तक चलेगा। इसमें एक अप्रैल की स्थिति में 18 साल के हो चुके युवाओं से आवेदन पत्र लेकर उनके नाम जोड़ेंगे। इसी तरह जुलाई और अक्टूबर में 18 वर्ष के होने वाले युवाओं से भी अभी आवेदन ले लिए जाएंगे और पात्रता आयु पूर्ण होने पर नाम सम्मिलित किए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि मतदाता सूची को अद्यतन काम करने का निरंतर चल रहा है। अभी घर-घर सर्वे कराकर यह पता लगाया जा रहा है कि अक्टूबर तक मतदान के लिए पात्रता आयु कितने युवा पूरी कर रहे हैं। इनसे बूथ लेवल आफिसर आवेदन कराएंगे।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा परीक्षण करके उनके नाम सूची में जोड़े जाएंगे। इसी तरह 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की मतदान केंद्रवार जानकारी भी अलग से तैयार की जाएगी ताकि मतदान के समय यदि वे केंद्र पर आने में असमर्थ हों तो घर से ही डाक मतपत्र के माध्यम से मताधिकार का उपयोग कर सकें।
इसके लिए उन्हें आवेदन पत्र भरकर पहले देना होगा। इसके आधार पर मतपत्र तैयार कराए जाएंगे।एक जनवरी 2023 की स्थिति में प्रदेश में पांच करोड़ 39 लाख 87 हजार 876 मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता 11 लाख 81 हजार 747 और 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाता एक करोड़ 29 लाख 52 हजार 421 हैं।
No comments:
Post a Comment