Breaking

07 May 2023

ED क्या अभी तो और एजेंसियां आएंगी CBI हो या कोई और...


रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने ED पर बोले- हमारे खिलाफ RAW बुलालो - महापौर को 9 घंटे ED की टीम ने बैठाए रखा, बाहर बज रहा था गाना...घर कब आओगे

रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को शनिवार को ED ने पूछताछ के बुलाया था। सुबह 11 बजे वो पहुंच गए थे। करीब 9 घंटे अफसरों ने उन्हें ED दफ्तर में बैठाए रखा। बाहर समर्थकों ने पंडाल लगाकर धरना दे दिया। ED दफ्तर के सामने पचपेड़ी नाका को जाने वाली सड़क के एक हिस्से को जाम कर दिया गया।

शनिवार को ED ने महापौर के भाई और कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया अदालत ने 4 दिन की रिमांड दे दी। जब देर रात महापौर बाहर आए तो उन्होंने बड़ा बयान दिया।

महापौर एजाज ढेबर ने कहा हमने कुछ गलत नहीं किया, इसलिए हम डरेंगे नहीं। यहां कांग्रेस मजबूत है इसलिए ये सब हो रहा है।
ED क्या अभी तो और एजेंसियां आएंगी CBI हो या कोई और। हम मेंटली प्रिपेयर हैं। हमारे खिलाफ रॉ को भी बुलवा लें, हम नहीं डरेंगे। जो गलत किया होगा वो डरेगा। हम इन सबका मजबूती से सामना करेंगे, कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं डरेगा।


No comments:

Post a Comment

Pages