Breaking

14 June 2023

15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी, मेरे सामने सिस्टम को बदलने की चुनौती थी: कमलनाथ


 भोपाल।  15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी, मुझे तो व्यवस्था में परिवर्तन लाना था, मुझे सिस्टम बदलना था, जब मैंने कहा हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे, मुझे बताया गया यह नहीं हो सकता, लेकिन मैंने कहा मैं यह करूंगा। अतिवृष्टि हुई, सर्वें करने मैं नीमच-मंदसौर गया, मैंने कहा हफते भर में मुआवजा मिलना चाहिए, मैं वापिस आया मैं अधिकारियांे से कहा इनकों मुआवजा मिलना चाहिए, अधिकारी कहते हैं इनका सर्वें कराना पड़ेगा, पटवारी करेेगा, तहसीलदार करेगा, मैंने कहा मैं सर्वें करके आया हूं, पटवारी तहसीलदार नहीं जानता, सात दिन में मुआवजा बंटना चाहिए, नहीं तो मैं आपके कमरे में ताला लगवा दूंगा। ये बात मैं कहना चाहता हूं मेरे सामने कौन सी चुनौती नहीं थी, सबसे पहले सिस्टम को बदलने की चुनौती थी, अधिकारी वर्ग में एक निष्ठा होनी चाहिए, कि यदि काम न आये तो उनको नींद नहीं आनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कोरी/ कोली समाज के एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुये यह बात कहीं। 

श्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुये कोरी समाज के लोग मिले थे, जिन्होंने अपनी मांगे रखी, मैंने उनसे उनकी मांगे पूरी करने की बात कहीं थी। लेकिन हमारी सरकार चली गई। आज प्रदेश की तस्वीर आपके सामने हैं हर वर्ग परेशान है, सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों के भविष्य की है आज के नौजवानों में एक तड़प है, उसको व्यवसाय का मौका मिले, रोजगार का मौका मिलेगा। शिवराज जी घोषणा करते हैं, हर साल एक लाख लोगों को मौका मिलेगा, मैं कहता हूं पहले खाली पद तो भर लीजिए, वे यह नहीं करेंगे। शिवराज का मुकाबला घोषणा और झूठ से मैं तो नहीं कर सकता, मैं तो सच्चाई से मुकाबला करूंगा। ये नाटक, नाचना गाना, नाचने गाने मंे भी उनको नहीं हरा सकता पर सच्चाई में उनको हरा सकता हूं। 

श्री कमलनाथ ने कहा कि आज शिवराज सिंह जी घोषणाएं कर रहे हैं, इनको 18 साल बाद बहने, किसान, शासकीय कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता याद आये। शिवराज कलाकारी से जनता का ध्यान मोड़ने का काम कर रहे है। मुझे पूरा विश्वास हैं मप्र के मतदाताओं पर आज उनमें बहुत समझ है। जैसे ही मैंने 500 रू. गैस सिलेण्डर , 100 रू. यूनिट माफ 200 यूनिट हाफ, जैसे ही मैंने 1500  की घोषणा की वे 3000 की बात करने लगे, मंुह चलाने से नहीं काम करने से प्रदेश पटरी पर आता है। 

श्री कमलनाथ ने कहा कि जो मैं कहता हूं वे हमसे मुकाबला डबल करने की बात करते हैं। ये कलाकारी से क्या प्रदेश चल सकता है। ये चुनाव हमारे मप्र के भविष्य का है। कौन सी पटरी पर अपना मप्र चलना चाहता है। बड़ी चिंता का विषय है आज हालात हैं, उनको सुधारेंगे कैसे, कांग्रेस की सरकार बनेगी, उन चुनौतियों को सुधारेंगे कैसे, आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय होगा इस चुनाव से। हमारी संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है, जो रिश्ते जोड़ते हैं, दिल जोड़ते हैं। आज हमारी संस्कृति पर खतरा मंडरा रहा है। 


No comments:

Post a Comment

Pages