Breaking

01 June 2023

20 फुट के खतरनाक अजगर ने बकरे को जकड़ कर मार डाला


 शिवपुरी। जिले के नरवर ग्राम पंचायत काली पहाड़ी में अचानक एक खतरनाक 20 फुट से 21 फुट तक की लंबाई का अजगर निकल आया, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया। अजगर इतना बड़ा था की एक बकरे को आसानी के साथ मौत के घाट उतार दिया गया।

 इसकी सूचना तुरंत नरवर के मशहूर स्नेक सेवर सलमान पठान को दी गई। पठान तुरंत गांव पहुंचे और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खतरनाक अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया। पठान ने बताया इतना बड़ा अजगर आसानी के साथ 12 साल के बच्चे को निकल सकता है। सांप की लंबाई 20 से 21 फुट तक की है। वहीं गांव वालों ने इतना बड़ा सांप पहली बार देखा और घबराकर कहने लगे कि गांव में एनाकोंडा सांप निकल आया। सांप के पकड़े जाने पर पूरे गांव ने राहत की सांस ली और पठान को दिल से धन्यवाद दिया।


No comments:

Post a Comment

Pages