Breaking

05 June 2023

20 जिलों में बरस सकता है पानी


भोपाल - मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर संभाग के बुरहानपुर, खरगोन, आलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, भोपाल-ग्वालियर समेत करीब 20 जिलों में मौसम बदला रहेगा । यहां बूंदाबांदी हो सकती है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने से पिछले दो-तीन दिन से बारिश और ओले गिरने की स्थिति बनी हुई है। ऐसा ही दौर सोमवार को भी जारी रहेगा। फिर इसका असर कम हो जाएगा। भोपाल में सोमवार-मंगलवार को बादल रहेंगे। 8 जून से मौसम साफ हो सकता है। रविवार को मध्यप्रदेश में उमरिया सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां दिन का पारा 42.3 डिग्री तक पहुंच गया। प्रदेश के 9 जिलों में रविवार को अधिकतम पारा 40 से 42 डिग्री के बीच रहा। बाकी जिलों में यह 40 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम दिन का तापमान इंदौर में 35 डिग्री रहा। रायसेन और टीकमगढ़ में रविवार की रात सबसे ज्यादा गर्म रही। दोनों जगह न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। खरगोन में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा। पचमढ़ी में यह 23.2 डिग्री रहा।


No comments:

Post a Comment

Pages