Breaking

07 June 2023

आप की चुनावी हुंकार 25 को ग्वालियर से


ग्वालियऱ।  मध्यप्रदेश के ग्वालियर मे आम आदमी पार्टी 25 जून को महा रैली और आमसभा करेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश के आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं शिवपुरी पहुंचे आम आदमी पार्टी से पंजाब के वटाला विधायक और मध्यप्रदेश के सहायक प्रभारी अमनशेर सिंह सेरी कलसी ने शिवपुरी जिले के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया । साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से 25 जून को ग्वालियर पहुंचकर अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की आम सभा को सफल बनाने का आग्रह किया। 


इस दौरान पंजाब के वटाला विधायक से पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए सवाल आखिर आम आदमी पार्टी ग्वालियर से ही शुरुआत क्यों कर रही है। इसका जबाब विधायक अमनशेर सिंह सेरी ने बाखूबी दिया। विधायक ने कहा जहां से मध्यप्रदेश में सत्ता गिराई और बनाई जाती है वहीं से आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतरने का दम रखती है। सेरी का कहना है कि आम आदमी पार्टी जनता के टेक्स के रूपये से जनता को ही सुविधा देने का काम कर रही है इससे अन्य पार्टियों को तकलीफ होती है। 


No comments:

Post a Comment

Pages