काम का विभाजन करें, हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दें
श्री अजय जामवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारे पास विधानसभा चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है। इसलिए हमें संगठन की मजबूती के लिए बनाई गई विधानसभा कोर कमेटी में कार्य का विभाजन करना है। इसके लिए अलग-अलग टोलियां बनाकर काम सौंपें। इसके साथ ही हमें यह ध्यान रखना है कि प्रत्येक कार्यकर्ता के पास कोई न कोई जिम्मेदारी हो। उन्होंने कहा कि शक्ति केन्द्र व बूथ सशक्तीकरण के तहत बूथ कार्यकारिणी का सत्यापन, 22 करणीय कार्य और बूथ की बैठकें आयोजित करना है। महाजनसम्पर्क अभियान के तहत 13 बड़े कार्यक्रमों को पूर्व तैयारी के साथ व्यापक स्तर पर आयोजित करना है।
भाजपा की सरकार बनाने के लिए मेहनत की पराकाष्ठा करें
श्री जामवाल ने जिले की आठों विधानसभा कोर कमेटियों के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा की कोर कमेटी में लगभग 15 सदस्य हैं। इनमें से प्रत्येक सदस्य को 10 से 15 बूथ की जिम्मेदारी देना है। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि सप्ताह में कम से कम एक बार बूथ समिति एवं शक्ति केन्द्र की बैठक आयोजित हो जाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हमें सब कुछ छोड़कर आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जाना है और देश एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए मेहनत की पराकाष्ठा करना है।
No comments:
Post a Comment