Breaking

07 June 2023

7 दोस्त नहाने गए थे, दो की डूबने से मौत


 भिंड। भिंड के फूप थाना क्षेत्र में चंबल नदी में दो युवको की डूबने से मौत हो गई। फूप थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतकों की बॉडी की तलाश गोताखोरों की मदद से लगाई जा रही है। वही एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है। 

फूप थाना प्रभारी प्रमोद साहू का कहना है की गढ़ गांव के दो बालक चंबल में डूब गए है तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम सकराया से 7 लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंबल नदी में ग्राम गड़ा किनारे नहाने के लिए गए हुए थे जिसमें से दो बालक विकास ढाकरे पिता रमेश ढाकरे उम्र 20 साल दूसरा विवेक शाक्य पिता सुरेंद्र शाक्य उम्र 19 वर्ष तैरना नहीं जानने के कारण चंबल नदी में डूब गए शेष 5 लोग विमल प्रजापति देवराज शाक्य सचिन राठौर आशीष शाक्य छोटू धाकड़ ने उक्त दोनों लोगों को बचाने का प्रयास किया लेकिन असमर्थ रहे उक्त सभी लोग ग्राम सकराया से सुबह 08:00 बजे मोटरसाइकिल से रवाना हुए थे जो लगभग 10 बजे चंबल नदी के पानी में डूब गए। मौके पर पुलिस बल थाना प्रभारी सहित उपस्थित है। रेस्क्यू टीम भी आ चुकी है दोनों बालकों की बॉडी तलाश की जा रही है ।


No comments:

Post a Comment

Pages