Breaking

19 June 2023

राहुल के जन्मदिन पर कांग्रेस ने खोली मोहब्बत की दुकान


 भोपाल - राजधानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का अनोखा जश्न मनाया राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान खोलकर शरबत बाटी गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी राहुल गांधी के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल हुए।

पूर्व मंत्री जी शर्मा का कहना है कि राहुल गांधी ने मोहब्बत बांटने का पैगाम देश भर में फैलाया है। राहुल गांधी के जन्मदिन पर मोहब्बत शरबत की दुकान के जरिए जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया। शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा की थी। इस दौरान देश में मोहब्बत बांटने का काम राहुल गांधी ने किया था। इसका असर भी कर्नाटक और हिमाचल के विधानसभा चुनाव में देखने के लिए मिला। कांग्रेस को जीत मिली मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। 


No comments:

Post a Comment

Pages