दरअसल, जीवाजी विवि परिसर के समीप गोविंदपुरी मार्ग पर स्थित आईआईटीटीएम में हॉस्टलर्स के बीच देर रात इस बात को लेकर चर्चा थी कि हॉस्टल में रहने वाली सेकेंड ईयर स्टूडेंट महक यादव शाम से नजर नही आई है। इसके बाद सहपाठी इकट्ठे होकर उसके रूम पर पहुंचे कि कहीं वह बीमार तो नही है. क्योंकि महक कॉल भी रिसीब नहीं कर रही थी। घटना देर रात की है। बताया गया कि जब स्टूडेंट्स ने कमरे पर देखा तो वह अंदर से बन्द था और कुंडी खटखटाने पर जब जवाब नही मिला तो घबराहट हुई. उन्होंने होस्टल वार्डन सहित सभी अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो विवि थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दरवाजा तोड़ा गया तो उसमें छात्रा फांसी के फंदे पर झूलती मिली. वह मृत अवस्था मे थी. यह वाकया रात बारह बजे का है. इसके बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर बुलाई गई, जिसने घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की और नमूने एकत्र किये. मृतक़ा का नाम महक यादव है और वह हरियाणा की रहने वाली थी. उसने पिछले साल ही संस्थान में दाखिला लिया था और सेकेंड ईयर की छात्रा थी. शुरुआती पड़ताल में पुलिस को कोई सुसाइड नोट हाथ नहीं लगा है. आशंका है कि प्रेम प्रसंग के चलते छात्रा ने मौत को गले लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की बारीकी से विवेचना शुरू कर दी है।
08 June 2023
Home
छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर जान दी
छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर जान दी
Tags
# क्राइम
Share This
About ranga-billa.com
क्राइम
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
क्राइम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment