Breaking

08 June 2023

छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर जान दी


 ग्वालियर। भारतीय यात्रा एवं पर्यटन संस्थान के हॉस्टल में एक छात्रा ने ग्वालियर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर संस्थान में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है। 

दरअसल, जीवाजी विवि परिसर के समीप गोविंदपुरी मार्ग पर स्थित आईआईटीटीएम में हॉस्टलर्स के बीच देर रात इस बात को लेकर चर्चा थी कि हॉस्टल में रहने वाली सेकेंड ईयर स्टूडेंट महक यादव शाम से नजर नही आई है। इसके बाद सहपाठी इकट्ठे होकर उसके रूम पर पहुंचे कि कहीं वह बीमार तो नही है. क्योंकि महक कॉल भी रिसीब नहीं कर रही थी। घटना देर रात की है। बताया गया कि जब स्टूडेंट्स ने कमरे पर देखा तो वह अंदर से बन्द था और कुंडी खटखटाने पर जब जवाब नही मिला तो घबराहट हुई. उन्होंने होस्टल वार्डन सहित सभी अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो विवि थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दरवाजा तोड़ा गया तो उसमें छात्रा फांसी के फंदे पर झूलती मिली. वह मृत अवस्था मे थी. यह वाकया रात बारह बजे का है. इसके बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर बुलाई गई, जिसने घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की और नमूने एकत्र किये. मृतक़ा का नाम महक यादव है और वह हरियाणा की रहने वाली थी. उसने पिछले साल ही संस्थान में दाखिला लिया था और सेकेंड ईयर की छात्रा थी. शुरुआती पड़ताल में पुलिस को कोई सुसाइड नोट हाथ नहीं लगा है. आशंका है कि प्रेम प्रसंग के चलते छात्रा ने मौत को गले लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की बारीकी से विवेचना शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Pages