Breaking

09 June 2023

गंगा जमना स्कूल संचालक की दाल मिल पर सागर जीएसटी टीम का छापा, टैक्स और सेल से संबंधित दस्तावेज खंगाले


 सागर। प्रदेशभर में इस समय सुर्खियों में बने दमोह के गंगा जमना स्कूल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब स्कूल संचालक की दाल मिल पर शुक्रवार की दोपहर कृषि मंडी, वन विभाग और जीएसटी की टीम ने छापा मार कार्रवाई शुरू कर दी। इसमें टैक्स और सेल्स से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। 

हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले से चर्चाओं में आए गंगा जमना स्कूल में धर्मांतरण और बच्चों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाए जाने जैसे खुलासे भी हुए हैं। फर्म से जुड़े करोड़ों रुपये के कारोबार की जांच अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी और मुख्य सचिव को भी करनी है। शुक्रवार दोपहर टीम फुटेरा मोहल्ला स्थित गंगा जमना स्कूल के संचालक इदरीश खान की दाल मिल पर पहुंची। मिल संचालक का निवास भी इसी परिसर में है। टीम ने यहां क्रय-विक्रय विभाग में दस्तावेजों की जांच शुरू की और कृषि और वन विभाग की टीमें भी अपने-अपने स्तर पर दस्तावेज खंगाले। टीम के अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। 

असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी उपेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सागर से एक टीम गंगा जमना दाल मिल में दबिश देने पहुंची। जांच दल की टीम में 24 से ज्यादा अधिकारी,कर्मचारी शामिल हैं। इन्हें मिल में बड़ी मात्रा में दालें कट्टों में भरी मिली हैं। त्रिपाठी ने बताया कि हमारी टीम सागर से आई है। हम गंगा जमना पल्स में सेल परचेस डिमार्टमेंट में जांच करने आए हैं। दस्तोवज देखकर पता लगा रहे हैं कि इन्होंने टैक्स जमा किया है या नहीं। टर्नओवर दिखा रहे हैं कि नहीं। मंडी में जो जानकारी दी जा रही है वह हमारे विभाग को भी दी जा रही है कि नहीं।

No comments:

Post a Comment

Pages