शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति शिकायती आवेदन देने कुछ अलग ही अंदाज में पहुंचा। वह साधू बनकर और हाथ मे डमरू ले कर वहां आया था।
जनसुनवाई में जमरू बजाकर कलेक्टर से अपनी समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई। दरअसल विनोद श्रीवास्तव सामाजिक न्याय विभाग में कलाकार के रूप में पदस्थ हैं। सामाजिक न्याय विभाग के बाबू द्वारा उसकी झूठी शिकायत सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को की गई थी। जिसके चलते पीडित कलाकार विनोद श्रीवास्तव का एक महीने का वेतन रोक दिया गया। जब संबंधित विभाग के अधिकारी ने उसकी बात नहीं सुनी तो जनसुनवाई में कलेक्टर से अपने वेतन के लिए अलग अंदाज में गुहार लगाई। वहीं जब इस मामले पर कलेक्टर से बात करनी चाही तो कलेक्टर ने मीडियाकर्मियों से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
No comments:
Post a Comment