सीबीआई ने शिकायत के आधार पर अधीक्षक, सीजीएसटी, जबलपुर (म.प्र.) के विरुद्ध मामला दर्ज किया जिसमें एक कारखाने के रिलीज ऑर्डर को जारी करने हेतु 1,00,00,000 रु. रिश्वत की माँग का आरोप है। आगे यह भी आरोप है कि मई 2023 में सीजीए
सटी, जबलपुर के उक्त गिरफ़्तार अधीक्षकों एवं अन्य कर्मियों ने पूर्व में कारखाने के परिसर में छापा मारा व कारखाने को सील कर दिया गया था। परस्पर बातचीत के पश्चात, कथित रिश्वत राशि को घटाकर 35,00,000 रु. कर दिया गया। यह भी आरोप है कि शिकायतकर्ता ने उक्त अधीक्षक को पूर्व में 25,00,000 रु. दिए थे एवं 10,00,000 रु. की शेष धनराशि को देने हेतु और समय का अनुरोध किया। बाद में, आगे की परस्पर बातचीत पर उक्त आरोपियों ने रिश्वत कम करके रु. 7,00,000 रु. कर दी।
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं दो अधीक्षकों तथा तीन निरीक्षकों को शिकायतकर्ता से 7,00,000 रु. की रिश्वत की मॉंग करने एवं स्वीकार करने के दौरान पकड़ा। आरोपियों के जबलपुर स्थित आवासीय एवं कार्यालयी परिसरों सहित 07 स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें 83,26,800 रु. (लगभग) की नकद राशि बरामद हुई।
No comments:
Post a Comment