Breaking

17 June 2023

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम का किया निरीक्षण


भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 27 जून को भोपाल में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बीएल संतोष जी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री तरूण चुघ भोपाल पहुंचे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बीएल संतोष जी एवं श्री तरूण चुघ की भोपाल विमानतल पर पुष्पगुच्छ भेंटकर अगवानी की। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बीएल संतोष के साथ प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचकर 27 जून को हो ने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

No comments:

Post a Comment

Pages