Breaking

27 June 2023

पीएम मोदी ने पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, बच्चों से किया संवाद


 भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल पहुंंच गए है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंच गए हैे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित विशिष्ट जनों ने की अगवानी। एयरपोर्ट का रन-वे टर्नपैड चौड़ा कर लिया गया है। अब यहां बड़े बोइंग विमान एवं एयर बस भी आसानी से लैंड हो सकते हैं। प्रधानमंत्री जिस सरकारी विमान से यात्रा करते हैं, वह बोइंग कंपनी का 777-300 ईआर माडल है। बोइंग ने ऐसे दो विमान विशेष तौर पर तैयार करके दिए थे, जो दुनिया के सबसे विशेष विमानों के तौर पर जाने जाते हैं।


कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम

पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं। जहां वह करीब 35 मिनट रहेंगे। पीएम मोदी यहां से देशभर में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें महत्वपूर्ण हैं।



पीएम ने बच्चों से की बात

पीएम नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, इससे पहले वह वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगी के अंदर पहुंचे और यात्रा करने वाले बच्चों और रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की।

No comments:

Post a Comment

Pages