किसान राजेश करोड़ पर इतना कर्ज हो गया कि उनको अपनी पूरी 10 एकड़ जमीन बेचने के बाद भी 40, लाख रुपए का कर्जा उन पर चड गया। इसी के चलते किसान ने कर्जदारों के ताकदे से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
वीडियो में बताई दासतां
दरअसल इस पूरे मामले में अब मृतक किसान का वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने खेत की मेड पर बैठकर वीडियो बनाते समय अपनी पूरी दास्तान को बयां करता हुआ दिखाई दे रहा है! वीडियो में मृतक के सामने कुछ लोगों के नाम लिए हैं जिसमें कहा है कि इन व्यक्तियों को इतने इतने रुपए देना बाकी है और किसान फफक फफक कर वीडियो में रोता दिखाई नजर आ रहा है इस वीडियो को देखकर कोई भी किसान या आम लोग भी सहन नहीं कर पा रहे हैं !
No comments:
Post a Comment