Breaking

11 June 2023

कर्ज से परेशान होकर किसान ने खाया था जहर, मौत से पहले बनाया वीडियो!


 हरदा। सरकार चाहे प्रदेश की हो या देश की किसानों के हित में हमेशा से खेती को लाभ का धंधा बनाने की बाद लगातार की जाती रही है! लेकिन इन सारे वादों के बावजूद किसान आत्महत्या कर रहे हैं ताजा मामला आपको बता दें कि हरदा जिला अंतर्गत ग्राम डांगावा शंकर में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर जहरीला पदार्थ सेवन करने के पश्चात मौत को गले लगा लिया ! 

 किसान राजेश करोड़ पर इतना कर्ज हो गया कि उनको अपनी पूरी 10 एकड़ जमीन बेचने के बाद भी 40, लाख रुपए का कर्जा उन पर चड गया। इसी के चलते किसान ने कर्जदारों के ताकदे से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।

वीडियो में बताई दासतां

दरअसल इस पूरे मामले में अब मृतक किसान का वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने खेत की मेड पर बैठकर वीडियो बनाते समय अपनी पूरी दास्तान को बयां करता हुआ दिखाई दे रहा है! वीडियो में मृतक के सामने कुछ लोगों के नाम लिए हैं जिसमें कहा है कि इन व्यक्तियों को इतने इतने रुपए देना बाकी है और किसान फफक फफक कर वीडियो में रोता दिखाई नजर आ रहा है इस वीडियो को देखकर कोई भी किसान या आम लोग भी सहन नहीं कर पा रहे हैं ! 


No comments:

Post a Comment

Pages