Breaking

16 June 2023

मोहब्बत के लिए फाजिल खान बना अभय सनातनी


नरसिंहपुर। प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी मोहब्बत की खातिर धर्म बदल लिया और अब वह फाजिल खान से अभय सनातनी हो गया है।

 जिले के नरसिंहपुर क्षेत्र के चीचली गांव में रहने वाला फाजिल खान पेशे से फुटकर व्यापारी है और उसे सोनाली राय  नामक युवती से मोहब्बत हुई। फिर दोनों ने विवाह रचाने के लिए कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया और इसकी सूचना लड़की के परिवार समेत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लग गई। जब इन्होंने इस शादी का विरोध किया तो लड़के ने अपनी मोहब्बत की खातिर हिंदू धर्म अपनाते हुए लड़की के साथ सात फेरे लिए। 


बचपन से हिंदू धर्म में आस्था

फाजिल से अभय हुए युवक ने बताया उसकी बचपन से ही हिंदू धर्म में आस्था रही। वह मंगलवार का व्रत भी करता था मगर अब उसने हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया। राम मंदिर के पुजारी द्वारा सनातन धर्म अपनाने की पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई।


No comments:

Post a Comment

Pages