Breaking

14 June 2023

रेल यात्रियों से लूट करने वाले गिरफ्तार


 भोपाल। भोपाल जीआरपी ने ऐसी गैंग को पकड़ा है जो भोपाल से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से लूटपाट करते थे। यह गैंग ट्रेन के गेट पर खड़े रहने वाले यात्रियों पर चाकू और डंडों से हमला कर उनसे लूट की वारदात को अंजाम देते थे।

अब तक कई वारदातों को यह गैंग अंजाम दे चुकी है। एक यात्री पर चाकू से हमला तो एक यात्री पर डंडे से हमला कर वारदात की गई।  ऐसी कई घटनाएं जीआरपी पुलिस के पास पहुंच रही थी। जिसके बाद से ही जीआरपी पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। जीआरपी पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद जीआरपी ने मामले में कुछ युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो को तो जेल भेज दिया गया है। तो वही दो को अभी पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर और नकदी समेत 2 लाख रुपए कीमत की रकम भी जब्त हुई है। वहीं गिरफ्तार हुए आरोपियों में से एक आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages