Breaking

05 June 2023

सिंधिया के जाने के बाद बन गईं तीन भाजपा


इंदौर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है । ऐसे में दोनो ही प्रमुख दलों के नेताओ ने मैदान संभाल लिया है । रविवार रात इंदौर उज्जैन कांग्रेस प्रभारी पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह इंदौर आए । उन्होंने की सिंधिया के भाजपा में जाने से तीन भाजपा बन गई है शिवराज भाजपा महाराज भाजपा और नाराज भाजपा वही उन्होंने दीपक जोशी मामले में कहा की जल्द बीजेपी के कई बड़े नेता भी कांग्रेस के साथ होंगे । 

 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेता भी सक्रिय होने लगे है । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर उज्जैन का प्रभार पूर्व मंत्री और युवा विधायक जयवर्धन सिंह को दिया है । जयवर्धन इंदौर उज्जैन की हर विधानसभा में जाकर स्थानीय नेताओं से चर्चा कर प्रत्याशी के नाम की पैनल बनाकर पार्टी को सौंपेंगे । इसी सिलसिले में जयवर्धन रविवार को उज्जैन दौरे पर थे । जहा से वे देर रात इंदौर आए उन्होंने कहा की सिंधिया के भाजपा में जाने से भाजपा तीन हिस्सों में बट गई है। शिवराज भाजपा ,महाराज भाजपा और नाराज भाजपा उन्होंने पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने को लेकर कहा की इससे कांग्रेस पूरे प्रदेश में मजबूत हुई है । भाजपा के कई बड़े नेता भी जल्द कांग्रेस में होंगे शामिल । 


No comments:

Post a Comment

Pages