Breaking

20 June 2023

बाइक सवार बदमाशों ने युवक की पीट में घोंपी कैंची


 भोपाल। इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक कैफे संचालक को अज्ञात बाइक सवार ने पीठ में कैंची घोप दी। कैफे संचालक पीठ में कैंची घुसी हालात में ही पहले तो अपने घर गया जहा परिवार वालो ने निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहाँ पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिससे आरोपी पुलिस की पकड़ में जल्दी ही आ जायेगा ।

दरसअल पूरी घटना सोमवार शाम की है जहा ड्रेविड नगर में रहने वाले मयंक मेहता आईपीएस कॉलेज के सामने से अपने घर जा रहे थे। अन्नपूर्णा और राजेंद्र नगर थाने के बीच ब्रिज से जा रहे तभी पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने पहले तो मयंक को हाथ मारा, फिर भी मयंक को कुछ समझ मे नही आया कि आखिर हुआ क्या है वही कुछ दूर जाने के बाद मयंक को पता चला कि मेरी पीठ में कैंची से वार किया गया है। घायल अवस्था मे मयंक अपने घर गया और अपने परिजन को बताया। जहाँ परिजन तुरंत घायल मयंक को निजी हॉस्पिटल लेकर पहुचे जहाँ मयंक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Pages