Breaking

09 June 2023

मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग निकालेगी प्रदेश भर में ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’


 भोपाल। पंद्रह माह की अल्पकालीन कमलनाथ सरकार में जनहित में लिये गये अनेकों निर्णयों और छह माह बाद पुनः सरकार बनने के बाद प्रारंभ होने वाली महिलाओं को 1500 रू. प्रतिमाह नारी सम्मान योजना, किसानों की कर्ज माफी, 100 यूनिट बिजली माफ 200 यूनिट पर बिल हाफ, पुरानी पेंशन बहाली, 500 रू. में गैस सिलेण्डर और जातिगत जनगणना कराने सहित अनेक मुद्दांे को जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी सहमति पर 15 जून 2023 से मप्र
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के तत्वाधान में विभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर में ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’ निकालने का निर्णय लिया गया है। यात्रा का प्रथम चरण की 15 जून से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से भोपाल से पूर्वान्ह 11.30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के पश्चात होगा, वहीं श्री कमलनाथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करंेगे। उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता के माध्यम से यात्रा के संयोजक एवं मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने दी।

श्री यादव ने बताया की म.प्र. पिछड़ावर्ग विभाग के तत्वावधान में निकाली जा रही 12 दिवसीय यात्रा में 10 जिलों की 25 विधानसभा क्षेत्रों में 50 से अधिक आमसभाएँ होंगी। यात्रा भोपाल से प्रारंभ होकर रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी होकर दतिया पहुंचेगी। 


No comments:

Post a Comment

Pages