भदोही। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भदोही पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वाराणसी में मेरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई ही नहीं है। संयोग था कि योगी आदित्यनाथ को सर्किट हाउस पहुंचना था उसके कुछ समय पहले मैं भी सर्किट हाउस पहुंचा था । हालांकि उन्होंने गठबंधन के पक्ष में जरूर बातचीत में संदेश दे दिया है।
ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से भाजपा के गठबंधन को लेकर इन दिनों तेजी से कयास लगाए जा रहे हैं वही यह खबर भी आ रही थी कि ओमप्रकाश राजभर की बंद कमरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आधे घंटे तक मुलाकात हुई है इसको लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोई मुलाकात नहीं हुई है और मैंने मिलने का प्रयास भी नहीं किया । वही जब उनसे यह पूछा गया कि क्या भविष्य में भाजपा से गठबंधन हो सकता है तो उन्होंने कहा कि मेरे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं हमारी भी ख्वाहिश है कि दिल्ली में हमारी उपस्थिति हो हमारी कोई बड़ी डिमांड नहीं होती है इन बातों से साफ है कि ओमप्रकाश राजभर गठबंधन के पक्ष में हैं हालांकि अब यह तो आने वाला समय बताएगा कि लोकसभा चुनाव को लेकर किस तरह से राजनीतिक समीकरण इन दोनों पार्टियों के बीच बनता है।
No comments:
Post a Comment