Breaking

06 June 2023

पाइप लाइन टूटने से लोग पानी को तरसे


 भोपाल- राजधानी में कोलार क्षेत्र में स्थित 6 लेन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। सड़क के निर्माण की आए दिन पाइप लाइन टूटने की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है। गर्मी के मौसम में पानी नहीं मिलने की वजह से लोग परेशान हैं। खासतौर पर कोलार की उन क्षेत्रों में पानी की समस्या पैदा हो रही है।

 जहां पर पिछले साल कोलार की पाइप लाइन बिछाई गई थी लेकिन मेल लाइन टूटने की वजह से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। इस मामले में स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई थी। जल्द ही पाइपलाइन दुरुस्त करने की बात कही थी। महापौर मालती राय का कहना है कि सड़क का निर्माण चल रहा है। आए दिन पाइपलाइन टूट रही है जिसकी वजह से लोगों को पानी की दिक्कत हो रही है। निर्माण करने वाली कंपनी को भी निर्देश दिए गए हैं कि पाइपलाइन को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य किया जाए। बता दें कि पिछले 4 महीने में पांचवी बार पाइप लाइन टूटने की वजह से कोलार के 25,000 से अधिक रहवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा और इस बीच नगर निगम के सामने मुसीबत खड़ी हुई कि कैसे लोगों के सामने पानी पहुंचाया जाए। हालांकि स्थानीय लोगों को नगर निगम की टैंकरों से पानी मिला लेकिन इसमें भी काफी मशक्कत नगर निगम को करनी पड़ी थी।


No comments:

Post a Comment

Pages