Breaking

17 June 2023

नारी सम्मान योजना के फॉर्म में बिक रही कचौरी-समोसे


 भोपाल - प्रदेश की भोली-भाली महिलाओं के गोपनीय दस्तावेजों का दुरूपयोग नहीं होने की गारंटी कमलनाथ जी लेंगे। प्रदेश की महिलाओं से आग्रह है कांग्रेस के इस षड्यंत्र से बचें कांग्रेस आपको साइबर फ्रॉड एवं आपकी सुरक्षा के साथ खेल रही है।

 बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि नारी सम्मान के नाम पर एक बार फिर से कांग्रेस ने प्रदेश की महिलाओं को ठगने का काम किया, कांग्रेस ने महिलाओं की गोपनीय डीटेल्स ली जिसमें समग्र आईडी, आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले मे गिरा पडा है। कहीं फॉर्म में कचौड़ी बिक रही है कहीं मूंगफली तो कहीं बदमाशों के हाथ ये डिटेल्स लग गयी है। महिलाओं के साथ अगर साइबर क्राइम, छेड़खानी, सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होता है तो क्या कमलनाथ जी आप उसकी जिम्मेदारी लेंगे? प्रियंका गांधी इसकी इसकी जिम्मेदारी लेंगी। भारतीय जनता पार्टी महिलाओं की गोपनीयता भंग करने के सभी कानूनी पहलुओं पर विधि विशेषज्ञों से चर्चा कर आवश्यकता पड़ी तो एफआईआर भी दर्ज कराएगी।


No comments:

Post a Comment

Pages