Breaking

21 June 2023

गलत नजर रखने पर बेटी ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला


रायपुर। राजधानी रायपुर से 30 किलोमीटर दूरी पर विकासखंड तिल्दा-नेवरा में एक बेटी  आबरू बचाने के लिए अपने ही पिता की हत्या की दोषी बन गई । 

   मामला है तिल्दा-नेवरा में एक परिवार का। जहां एक परिवार में 9 बेटियों और एक बेटे के पिता हूबलाल भारती की गलत नियत अपने परिवार की जवान बेटियों पर थी और वह आए दिन अपनी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करता था। इसी छेड़छाड़ से त्रस्त होकर उसकी एक बेटी कल्पना भारती ने दोपहर बाद गुस्से में आकर नींद में सोते हुए अपने पिता पर लगातार लाठियों के घातक प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया । बाद में स्वयं थाने में जाकर अपने अपने किए हुए अपराध की जानकारी दी। जहां पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और मृतक के घर पहुंच कर कमरे को सील कर मृतक की डेड बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया है जहां कल उसका पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा ।


No comments:

Post a Comment

Pages