Breaking

04 June 2023

यहां एक पक्षी के अंडों से लगाते है मौसम का पूर्वानुमान


 हटा(दमोह)।  ग्रामीण इलाकों में आज भी पुराने लोग बिना अखबार, टीवी के मौसम का पूर्वानुमान लगाने का दावा करते हैं।  उनका मानना है कि ऐसे टोटके या विधि है, जिससे उन्हें मौसम का पता चल जाता है। ऐसा ही एक टोटका बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रचलित है। 

हाल में हटा ब्लॉकके पुरानाखेड़ गांव में भी देखने को मिला यहां एक   टिटहरी पक्षी ने एक खेत में 4 अंडे रखे है इन  अंडों को देखकर गांव के लोग मौसम का  पूर्वानुमान लगाते हुए अच्छी बारिश होने की बात कह रहे है। गांव के 78 वर्षीय बुजुर्ग धनीराम राजपाली कहते हैं अगर टिटहरी 4 अंडे देती है और अंडे की नौक नीचे की तरफ होती है तो 4 माह बारिश होना तय है। जैसा कि वह अपने बुजुर्गों से भी सुनते और देखते आ रहे हैं,  वह बताते हैं अगर टिटहरी के अंडों की नोक आसमान की तरफ हुई तो खंड वृष्टि के आसार रहते हैं।  यहां  टिटहरी ने 4 अंडे रखे  है और उनकी नोक जमीन की तरफ है इससे अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।


No comments:

Post a Comment

Pages