Breaking

12 June 2023

स्वच्छता के लिए निगम के निशाने पर आए मैरिज गार्डन


 भोपाल - राजधानी में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम की टीम में लगातार काम कर रही हैं। अब अतिक्रमण और वाटर प्लस में नंबर वन आने के लिए नगर निगम मशक्कत कर रहा है। खास तौर पर बड़े तालाब के आसपास बने मैरिज गार्डन की पड़ताल की जा रही है।

 इन मैरिज गार्डन के वेस्ट की जांच नगर निगम के कर्मचारी अधिकारी कर रहे हैं कि आखिर कहीं बड़े तालाब में मैरिज गार्डन का सीवेज का पानी तो नहीं डाला जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर वाटर प्लस सबसे अहम विषय है। शहर में वाटर बॉडी की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम अभियान चला रहा है। महापौर मालती राय का कहना है कि नगर निगम की टीमें लगातार मैरिज गार्डन की जांच कर रही है यदि किसी भी मैरिज गार्डन के द्वारा झील में कचरा या फिर बेस्ट डाला जा रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यदि अतिक्रमण किया गया है तो उसके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। 


No comments:

Post a Comment

Pages