इंदौर। इंदौर के पलासिया चौराहे पर बीते दिन बजरंग दल के लोगों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद आज विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री ने प्रेस वार्ता कर कई पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की सरकार से मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री ने कहा की शिवराज सरकार यदि हिंदू संगठन के नेताओ पर लाठी चलाने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही नही करती है तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। बजरंग दल के प्रांत संयोजक सोहन विश्वकर्मा ने पुलिस अधिकारियों पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार से जल्द ही उन्हें बर्खास्त करने की मांग करते हुए पलासिया थाना प्रभारी संजय देश पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पलासिया थाना प्रभारी के संरक्षण में कई तरह की अवैध गतिविधियां खुलेआम चल रही है। प्रेस वार्ता के दौरान विश्व हिंदू परिषद के राजेश भिजवा की मौके पर मौजूद रहे जहां उन्होंने खुद लगे लाठियों और डंडों की मार के निशान बताएं और कहा कि हिंदू धर्म रक्षा करना नशाखोरी जैसे अपराधों को बंद करवाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे, वही सोहन विश्वकर्मा ने कहा की इस मामले से जुड़े पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी नहीं हुई तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।
No comments:
Post a Comment