मध्य प्रदेश के महू तहसील के जंगल में एक बाघ की दहशत से ग्रामीण उधर ही नहीं पा रहे हैं। एक चरवाहे की मौत का मामला सामने आने के बाद इस बाघ को लेकर वन विभाग की टीम सहित अन्य प्रशासनिक अमला बाघ की मूवमेंट ट्रेस करने में लगा है।
हालांकि बीते कुछ दिनों से बाघ का कोई दहशत भरा मोमेंट सामने नहीं आया है। इंदौर डीएफओ नरेंद्र पंडवा ने बताया की बाघ अभी पूरे समय जंगल में ही भ्रमण कर रहा है। वर्तमान में उसे रेस्क्यू की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सामान्यतः बारिश में वन्य प्राणी जंगल में बढ़ने लगते हैं। उन्हें जंगल में पानी शिकार आदि मिलने लगता है। dfo बोले कि किसी को इससे डरने की आवश्यकता नहीं है हम बाग की मोमेंट को लगातार प्रेस कर रहे हैं वन विभाग की टीम लगातार जंगल में घूम रही है और बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने के प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment