Breaking

13 June 2023

भोपाल में नबाव से जुड़ी यादें मिटाने की मांग


भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल के इतिहास और नवाबों के शासन पर अब एक नया विवाद शुरू हो गया है। भोपाल के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने भोपाल के अंतिम नवाब हमीदुल्लाह खां को आतंकवादी करार देकर नये विवाद को जन्म दे दिया था।

उधर कई बीजेपी नेता भी भोपाल में नवाब से जुड़ी यादों को हटाने की मांग कर रहे हैं। देश में मुगलों और नवाबों के नाम बदलने और उन्हें देशविरोधी करार देने की कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। औरंगजेब और बाबर के बाद अब भोपाल के अंतिम नवाब हमीदुल्लाह खां को आतंकवादी घोषित किया गया है। इसी लाइन को आगे बढ़ाते हुए बीएमसी अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भी भोपाल में नबाव से जुड़ी यादें मिटाने की मांग कर डाली। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि नाबाब हमीदुल्लाह खां के नाम से जितनी भी संस्था चल रही है उसको बदलना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Pages