Breaking

03 June 2023

अवैध रूप से शराब पिलाने वाला ढाबा ध्वस्त


 भोपाल - राजधानी में अतिक्रमण की कार्रवाई की गई है। अवैध अतिक्रमण और अवैध रूप से शराब पिलाने वाले गार्डन संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ताकि गार्डन में गार्डन में अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन नगर निगम और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई की गई है।

 नगर निगम के अमले ने अवैध रूप से निर्माण किए गए स्ट्रक्चर को गिरा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पहले भी कार्रवाई आबकारी एक्ट के तहत की जा चुकी है। कलेक्टर के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है। इसके साथ ही जांच की जा रही है कि कहां-कहां पर इस्तेमाल किया गया है। पिछले दिनों रेस्टोरेंट्स संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 1 दिन का बार का लाइसेंस लेकर कई दिनों तक शराब पिलाने के संबंध में शिकायत मिली थी। जिसके बाद आबकारी अमले ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की थी। आबकारी विभाग के अधिकारियों की सिफारिश पर नगर निगम और जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लगातार शहर भर में कार्रवाई की जा रही है। अवैध रूप से शराब फैलाने वालों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 


No comments:

Post a Comment

Pages