दरअसल निवाड़ी जिले के जिला मुख्यालय पर एक दिन की बारिश में ही सिविल लाइन के सभी कार्यालयों में पानी भर गया है। चाहे वह पुलिस थाना कोतवाली हो चाहे वह एसडीओपी कार्यालय सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवास, थाना प्रभारी आवास, के साथ पशु चिकित्सालय एवं निजी घर मैं जलभराव होने के कारण विकराल समस्या पैदा हो गई है।
अधिकारियों से बात बात की तो बताया कि पानी की निकासी ना होने के कारण पहली ही बरसात में कार्यालय ताला में तब्दील हो चुके हैं। यहां तालाब में तब्दील होने के बाद अब कार्यालय तक जाने के लिए नाव की जरूरत पड़ रही है। क्योंकि यहां कार्यालय के कमरों करीब 1 से 2 फीट पानी भरा है और कार्यालय परिषर में 4 फिट पानी भरा है।
No comments:
Post a Comment