Breaking

16 June 2023

जेपी अस्पताल में सुरक्षा से खिलवाड़


 भोपाल -राजधानी के अस्पताल मरीजों और स्टाफ की जान से खेल रहे हैं। शहर के शासकीय अस्पताल में भी अग्नि सुरक्षा को लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है। जेपी में आग बुझाने के लिए वाटर हाईट्रेंड सिस्टम अभी तक नहीं है। इस के ज़रिए स्प्रिंकलर से आग बुझाई जाती है। इससे बड़ी लापरवाही क्या हो सकती है कि सालों से प्रबंधन इसका इंतज़ाम नहीं कर सका है।

हालाँकि जेपी अस्पताल के पास वर्तमान विभिन्न वार्ड में 112 अग्निशमन यंत्र है। बहरहाल राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल में आग के बचाव के सुरक्षा के इंतज़ाम नहीं होना सबसे बड़ी लापरवाही है। इधर अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ.राकेश श्रीवास्तव ने बताया की अस्पताल में जगह जगह पर अग्निशमन यंत्र लगे हुए है। हाईट्रेंड सिस्टम का भी काम चल रहा है। इसको करीब 90 लाख की लागत से लगाया जा रहा है। अगले दो महीने में इसका पूरा काम किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages