नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने अपने 9 वर्षों के कार्यकाल में आमजन के हित में और गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू की हैं। अब इन योजनाओं के सुखद परिणाम दिखाई देने लगे हैं। इन योजनाओं से आमजन का जीवन स्तर ऊपर उठा है तथा उनके जीवन में अभूतपूर्व बदलाव आए हैं। यह बात शनिवार को केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री श्री रामेश्वर तेली ने जिले के केसला विकासखंड के ग्राम भगरदा में विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आयोजित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के सम्मेलन में संबोधित करते हुए कही।
गरीबों के जीवन स्तर में हुआ सुधार
श्री तेली ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, श्रम कार्ड जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। देश के 3.5 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पक्के मकान दिये गए हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर में स्वच्छ जल पहुंच रहा है। उज्ववला योजना के अंतर्गत 9 करोड से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदान किये गये हैं। कांग्रेस की सरकारों में देश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई थी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लागू की। इस योजना के अंतर्गत देश के 23.3 करोड़ लोगो को कार्ड जारी किये हैं। इन लोगों को पांच लाख रुपये तक का उपचार मुफ्त मिल रहा है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाएं मिल रही हैं।
एथेनॉल के प्रयोग से बढ़ेगी किसानों की आय
केंद्रीय मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने कहा कि प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा असम राज्य में बांस से तेल बनाने का प्रोजेक्ट चालू किया गया है। इसी तरह का प्रोजेक्ट नर्मदापुरम जिले में भी शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने का निर्णय लिया गया है। इससे एथेनॉल की मांग बढ़ेगी तथा गन्ना, धान और ज्वार लगाने वाले किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। संपर्क से समर्थन अभियान के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री श्री तेली भीलटदेव मंदिर पहुंचे । मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने पुजारी से भेंट की।
No comments:
Post a Comment