Breaking

18 June 2023

भाजपा नेता साथियों सहित जुआ खेलते पकड़ा गया


भोपाल। राजधानी भोपाल के गुनगा थाना इलाके में एसडीओपी मंजू चौहान ने कल देर रात तीन थानों के पुलिस बल के साथ एक पोल्ट्री फार्म हाउस पर दबिश दी।

दरअसल गुनगा थाना इलाके के सुकलिया गांव में पचोरी क्रेशर के पास स्थित एक पोल्ट्री फॉर्म पर जुए की फड़ लगाई गई थी। बीजेपी युवा मोर्चा का पूर्व जिला उपाध्यक्ष और पूर्व सरपंच गब्बर सिंह ठाकुर यहां पर लोगों को अलग-अलग जगहों से बुलाकर जुआ खिलवा रहा था। सूचना लगने पर गुनगा थाना पुलिस को बताए बिना बैरसिया की प्रभारी एसडीओपी मंजू चौहान ने तीन थानों के बल के साथ रात 2 बजे छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 16 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा इनमें एक महिला भी शामिल है पकड़े गए लोगों से पुलिस ने एक लाख केश, 3 का,र 4 बाइक और 16 मोबाइल बरामद किए हैं। ज्ञात हो कि गुनगा थाना क्षेत्र पिछले कई दिनों से अवैध शराब बिक्री सहित जुआ खिलाने का गढ़ बन गया है ।और इस खेल का पुलिस को पता नहीं लगा। इन सब अवैध गतिविधियों में थाना प्रभारी की भूमिका पर सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे।यह तो जांच का विषय है।


No comments:

Post a Comment

Pages